विहिप-बजरंग दल की बैठक में संगठन विस्तार की तैयार की गई रूपरेखा

0
80

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/इटखोरी। जिले के इटखोरी प्रखंड अंतर्गत नवादा गांव स्थित मंदिर परिसर में रविवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता तुलसी कुमार गुप्ता व संचालन वैद्यनाथ साव ने किया। बैठक में प्रांत विद्यार्थी प्रमुख अमित पासवान, जिला अध्यक्ष भुनेश्वर साव, जिला मंत्री सुधीर कुमार, जिला सह मंत्री संतोष कुमार, बजरंग दल जिला संयोजक अंकित पाण्डेय-भगवा रक्षक, बजरंग दल गोरक्षा प्रमुख ठाकुर राकेश रंजन और जिला अर्चक पुरोहित प्रमुख मनोज पांडेय उपस्थिति थे। प्रांत विद्यार्थी प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि प्रखंड के हिंदू समाज को कमजोर समझने की भूल न की जाए। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पूरे जिले में हिंदू समाज की एकता और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने समाज को संगठित और सशक्त बनाने की दिशा में संगठन की भूमिका पर जोर दिया और उपस्थित सदस्यों से आह्वान किया कि वे समाज के हर वर्ग को संगठन से जोड़ने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करें। जिलाध्यक्ष भुनेश्वर साव ने संगठन की मजबूती और समाज के लिए इसकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हिंदू समाज को सशक्त और संगठित बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर बजरंग दल की समितियों का गठन आवश्यक है। जिला मंत्री सुधीर कुमार ने नवादा पंचायत की नई समिति की घोषणा करते हुए संरक्षक पप्पू गुप्ता, अध्यक्ष बसंत कुमार, उपाध्यक्ष बालेश्वर साहू, पंकज यादव, मंत्री सुनील प्रसाद, सह मंत्री विकास कुमार, करण कुमार भुईयां, बजरंग दल संयोजक विक्रम कुमार, सह संयोजक गजाधर कुमार, गोरक्षा प्रमुख सचिन कुमार यादव, सुरक्षा प्रमुख रितेश कुमार गुप्ता, अखाड़ा प्रमुख प्रिंस कुमार, सत्संग प्रमुख संतोष ठाकुर, सह सत्संग प्रमुख मनीष कुमार यादव, मातृशक्ति प्रमुख कुसुम लता गुप्ता, मोहिनी देवी को जिम्मेवारी दी। उन्होंने नव नियुक्त सदस्यों से संगठन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सक्रिय और जिम्मेदार भूमिका निभाने की अपील की।