झारखण्ड /गुमला -घाघरा स्थित चिल्ड्रेन एकेडमी + 2 विद्यालय रन्हें के सभागार में आयोजित हिंदी दिवस पर कक्षा पहली से दसवीं कक्षा तक के बच्चों के बीच करमा पर्व एवं हिन्दी दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्रम में विद्यालय के निदेशक विजय साहू ने करमा पर्व की मान्यता और हिंदी दिवस पर विशेष जानकारी साझा किया। इधर विद्यार्थियों ने प्रेमचंद, हरिवंश राय बच्चन, रामधारी सिंह दिनकर एवं माहेश्वरी वर्मा के कविता एवं नाटक का मंचन बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य रूप से विघालय के संचालक विजय कुमार साहू, रश्मि टोप्पो, मनोज कुमार साहू, मीणा देवी, रीना मिस, पूजा मैम, शोसन मैम, अनुपा, अजीत, प्रेम, सर मुबारक, रबि, मुकेश, कृष्णा, विकास,अनुपा, रेशमा मिस सहित कई लोग मौजूद थे।