झारखण्ड/गुमला -घाघरा प्रखंड क्षेत्र के आदर ग्राम के विवेकानंद पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी तरुण कुमार एवं विशिष्ट अतिथि चिल्ड्रेन एकेडमी + 2 के निदेशक विजय साहू ने विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी तरुण कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक अवसर है। जिससे वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें। इस कार्यक्रम का आप बच्चे भरपूर लाभ उठाएं। वहीं मौजूद विद्यालय के निदेशक राजेश महतो ने कहा कि विद्यालय के बच्चे वार्षिकोत्सव में जो कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं इसे देख हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी इतने प्रतिभाशाली हैं। कार्यक्रम में बच्चे संगीत, नृत्य, नाटक और भाषण जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। उन्होंने अपने हुनर और प्रतिभा का प्रदर्शन किया और स्कूल की गरिमा को बढ़ाया। इस कार्यक्रम में योगेंद्र उरांव, मिथलेश महापात्रा, तेजू महतो, कृष्णा साहू, गायत्री देवी, सुखू टोपनो सहित कई लोग उपस्थित थे।