न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। शुक्रवार देर शाम टंडवा थाना क्षेत्र के आम्रपाली परियोजना स्थित होन्हें में शिवपुर-कठौतिया रेलवे ब्रिज निर्माण कार्य में जुटी रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की गई है। अवैध तरीके से 85 ट्रेक्टर भंडारित बालू को एसडीएम सह आईएस सिमरिया सनी राज व सीओ विजय दास ने विभागीय कार्रवाई करते हुवे जप्त कर दिया। सूत्रों की मानें तो बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध बालू भंडारण की गुप्त सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की गई। ग्रामीणों की मानें तो प्रतिदिन तीन हजार सीएफटी से भी अधिक बालू का अवैध उत्खनन स्थानीय नदियों से बेखौफ होता है। वहीं भंडारण करने वाले दर्जनों कंपनियों के प्रतिनिधि बिहार से बालू मंगवाने की संदेहास्पद बातें कहते हैं। जिसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग अब होने लगी है। बहरहाल, अवैध बालू के भंडारण करने वाले कंपनियों में उक्त कार्रवाई से हड़कंप मचा गया है। अभियान में एएसआइ रामजी सिंह, शिवानी पासवान समेत अन्य शामिल थे।