विशेष घटक योजना के अंतर्गत 25 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

0
226

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड के ग्राम सिमरतपुर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड चतरा के बैनर तले एजेंसी एएफआई इंडिया लिमीटेड़ के उपस्थिति में विशेष घटक अंतर्गत 25 दिवसीय बांस हस्त शिल्पकारों के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण शुभारंभ उद्योग विभाग, प्रखंड समन्वयक इटखोरी, गिद्धौर, कान्हाचट्टी के पिंटू कुमार, राहुल कुमार, अरविंद कुमार के अलावे एएफआई इंडिया लिमीटेड़ रांची के प्रशिक्षण प्रभारी इरशाद अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। वहीं प्रशिक्षण के लिए चयनित सभी हस्त शिल्पकारों को 25 दिवसीय प्रशिक्षण वाहिद अली प्रशिक्षक द्वारा दिया जा रहा है। इटखोरी के प्रखण्ड उद्यमी समन्वयक पिंटू कुमार ने बताया की बांस कला प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्म निर्भर बना कर रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। अन्य वक्ताओं ने बताया की चयनित लोगों को आधुनिक डिजाइन बांस की सामग्री बनाने की कला की जानकारी विस्तारपूर्वक दी जाएगी। मौके पर कर्मी और ग्रामीण मौजूद थे।