झारखण्ड/गुमला: भारतीय स्टेट बैंक गुमला में स्थायी लोक अदालत के द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष डी के पाठक ॠण धारकों से कहा कि जो भी ॠम धारक हैं किसान क्रेडिट कार्ड का हो या अन्य छोटे व्यापार संबंधी हो वह अपने पुराने ॠण का चुकता करें और नए ॠण लेकर अपना व्यापार अच्छे ढंग से करें। उन्होंने कहा कि यदि आपका लेन-देन बैंक के साथ अच्छा बना रहेगा तो हर समय बैंक आपकी मदद के लिए तत्पर रहेगी और ऐसे में आप बैंक के सहयोग से कृषि के क्षेत्र में या छोटे-मोटे व्यापार के क्षेत्र में अच्छे प्रगति कर पाएंगे इसलिए पुराने ॠण को चुकता कर नया ॠण लेकर अपना कार्य को ढंग से चलाएं ।इस अवसर पर बैंक के शाखा प्रबंधक ने कहा कि जो भी ॠण धारक हैं अगर वर्तमान समय में पुराने ॠण का चुकता करते हैं तो ॠण धारक को वर्तमान ऑफर के आधार पर मात्र कुल ॠण राशि का कुछ प्रतिशत रुपया जमा कर ॠण को समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने सभी ऋण धारकों से निवेदन किया कि इस सुनहरे मौके का लाभ उठाकर अपने-अपने पुराने ॠण को समाप्त करें । इस शिविर में कुल 37 मामले स्थायी लोक अदालत के समक्ष आए। इस अवसर पर स्थायी लोक अदालत के सदस्य राजकुमार गुप्ता एवं पूर्व सदस्य शंभू सिंह भी उपस्थित थे ।