भाजपा के रायशुमारी में पूर्व सांसद सुदर्शन भगत, कमलेश उरांव, पूर्व प्रत्याशी मिसिर कुजूर के नामों की चर्चा…

0
87

झारखण्ड/गुमला: गुमला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चयन कै लिए रायशुमारी और पार्टी ‌से बंद लिफाफे में संगठन के लोगों द्वारा झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 में गुमला से कौन भाजपा प्रत्याशी चुनावी मैदान में हो केंद्रीय कमेटी में होगा फैसला यहां बताते चलें कि गुमला में भाजपा कमेटी की बैठक में कोडरमा विधायक मीरा देवी सहित छत्तीसगढ़ के मंत्री पूर्व सांसद की उपस्थिति में गुमला विधानसभा को लेकर जहां रायशुमारी की गई हैं गुमला विधानसभा से चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले दावेदारों की किस्मत बंद लिफाफे में कैद हो गई है यहां बताते चलें कि वर्तमान में विधानसभा सीट पर झामुमो के कब्जे में है और यह भी की अनुसूची जनजाति के लिए यह आरक्षित सीट 2024 झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सुर्खियों में हालांकि गुमला विधानसभा क्षेत्र के लिए कहा जा रहा है कि पूर्व सांसद सुदर्शन भगत, पूर्व विधायक कमलेश उरांव पूर्व भाजपा प्रत्याशी मिसिर कुजूर के नाम आगे चल रहे हैं लेकिन अंतिम फैसला भाजपा आलाकमान को लेना है।

झारखण्ड सरकार द्वारा मईया सम्मान योजना से प्रभावित महिला वोटरों को भाजपा अपने वोट-बैंक को इधर-उधर होने से बचाने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में गुमला, बिशुनपुर एवं सिसई सीट से महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में जगह बनाई तो भाजपा जिसने अपनी जनाधार वाले लोकसभा लोहरदगा सीट पर सांसद और तीनों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को जिताने के बाद अपनी खोई हुई जनाधार को बचाने का निर्णय ले सकती है ऐसा भाजपा के महिला नेत्रियों का आकलन है ये अंदर ही अंदर दबी जुबान से भाजपा से टिकट लेने की चाहत रखने वाले महिला नेत्रियों का मानना है। नाम नहीं छापने की शर्तें पर उन्होंने कहा है कि पूर्व में सांसद और पूर्व में विधायक रह चुके लोगों को भाजपा यदि चुनाव मैदान में उतारती है तो ऐसे में लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की हार देखने को मिला है वहीं नजारा देखने को विधानसभा चुनाव में होगा इसलिए गुमला बिशुनपुर एवं सिसई सीट जीतने के लिए भाजपा को बिल्कुल नया चेहरा लाने से भाजपा को फायदा होगा और पार्टी के लिए काम करने वाले वर्षों से इंतजार कर रहे कर्मठ सदस्य एवं कार्यकर्ताओं के बीच एक नया उर्जा का संचार के साथ ही टिकट बंटवारे पर अंतर्कलह की संभावनाएं कम रहेगी।