
न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को सिमरिया प्रखंड के पुंडरा पंचायत भवन में किया गया। जिसकी शुरुआत मुखिया विनोद महतो, जिप सदस्य रोहिणी देवी एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक सुरक्षा संगठन की प्रदेश अध्यक्ष प्रेमलता चंद्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर श्रीमती चंद्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, महिला, युवा, किसान-मजदूर और समाज के अंतिम व्यक्ति तक झारखण्ड सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं और सेवाएं पहुंच रही हैं। हर व्यक्ति को योजनाओं से जोड़कर राज्य के विकास में भागीदार बनाने के लिए हेमंत सोरेन की सरकार प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल में ग्रामीणों द्वारा जरुरत के अनुसार सरकारी लाभ को लेकर आवेदन जमा किए गया। कार्यक्रम में सरकारी कर्मियों के अलावे भारी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।