*भाजपा जिला कमेटी गुमला द्वारा झामुमो विधायक भूषण तिर्की का पुतला दहन किया गया – सनातन सरना धर्म के लिए आपत्तिजनक शब्द का कटाक्ष को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया*

0
144

झारखण्ड/गुमला -झामुमो विधायक भूषण तिर्की द्वारा डुमरी में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा भाजपा के चुन्दी वाले लोग के पेट में दर्द हो रहा है। उसके विरोध में भाजपा गुमला जिला द्वारा टावर चौक गुमला में आज दिनांक 10-09-24 को विधायक भूषण तिर्की का पुतला दहन कर विरोध जताया।भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर भूषण तिर्की होश में आओ,सरना- सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, तुष्टिकरण की राजनीति करना बंद करो आदि के नारे लगाये।मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुपचंद्र अधिकारी ने कहा गुमला विधायक भूषण तिर्की ने भाजपा के चुन्दी वाले लोग के पेट में दर्द हो रहा है ,बोलकर पूरे सरना- सनातन धर्म का अपमान किया है।हिंदुस्तान में चुन्दी रखने वाले या तो हिंदू होते हैं या सरना समाज को मानने वाले लोगों में पहान- पुजार या भगत लोग होते हैं।
चुन्दी-शिखा रखने की परंपरा पूरी दुनिया मे सिर्फ भारत देश में ही हो सकती है ,जहां हिंदुस्तान के करोड़ों वर्ष के सनातन धर्म में कोई भी कर्मकांड,पूजा यज्ञोपवीत संस्कार में शिखा,चुन्दी रखने का आदिकाल से ऋषि-मुनियों गुरुओं ने परंपरा बनाई है।
सनातन धर्म मे ही हिन्दू-आदिवासी शिखा रखते हैं।
भाजपा नेता गुमला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मिसिर कुजूर ने कहा गुमला विधायक भूषण तिर्की ने फुटबाल टूर्नामेंट का राजनीतिकरण कर सरना- सनातन धर्म के प्रति अपनी विध्वंस सोच, नफरत को उजागर किया है,पार्टी कड़ी शब्दों में बयान की भर्त्सना करती है।भाजपा इसका विरोधस्वरूप पुतला दहन कर रही है।जनता इसका समय आने पर जबाब देगी।
वहीं जिला महामंत्री रामावतार भगत ने विधायक के बयान की कड़ी शब्दों में निंदा की।
पुतला दहन कार्यक्रम में अनुपचंद्र अधिकारी,सविंदर सिंह,मिसिर कुजुर,यशवंत सिंह,रामावतार भगत,सत्यनारायण पटेल,शैल मिश्रा,रविन्द्र सिन्हा,संदीप प्रसाद,अरविन्द मिश्रा,बालकेश्वर सिंह, विजय शंकर दास, अजीत कुमार, संजय वर्मा,नरेश साहू, रंजीत सोनी, विकास सिंह, खुशमन नायक, ममता कुमारी उज्जवल मिश्रा ,जयप्रकाश साहू, निरंजन साहू,श्याम गुप्ता, कालीचरण साहू ,रामेश्वरी उरांव शकुंतला उरांव, सुषमा गुप्ता,सोनमणि उरांव, शिव कुमार राम, गौरी किंडो,वीरेंद्र साहू, रीता देवी,राजेश सिंह,भिखेश्वर नागमणि, ममता दास, अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।