रामनवमी पर सिमरिया में निकली झांकी, देखने उमड़ी भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

0
561

रामनवमी पर सिमरिया में निकली झांकी, देखने उमड़ी भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सिमरिया (चतरा)ः मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम व वीर हनुमान की भक्ति में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक पूरा सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय भक्तिमय रहा। सिमरिया चौक की सड़कों पर आकर्षक झांकियों को देखने के लिए वर्षा होने के बावजूद लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। सिमरिया में 7 अखाड़ों व क्लबों द्वारा एक से बढ़कर एक झांकियां निकाली गई थी। जिसमें पुराना अखाड़ा सिमरिया बाजार टांड़, धरमवीर क्लब बाना साड़ी, रामनवमी पूजा समिति दाडी बक्चोमा, ज्योति युवा क्लब सबानो, नवयुवा जागृति क्लब हर्षनाथ पुर, युवा हिंद क्लब खपिया एवं नवयुवा एकता क्लब रोल लिपदा की झांकी शामिल थे। जुलूस व झांकी में शामिल लोगों द्वारा लगाए जा रहे जय श्री राम, जय हनुमान के नारों के उद्घोष से पूरा सिमरिया रात भर गुंजायमान होता रहा। जुलूस व झांकी संपन्न कराने को लेकर पुलीस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। जगह-जगह पर सुरक्षाबलों को लगाया गया था। वहीं सिमरिया चौक पर महा समिति के द्वारा बनाए गए मंच परा सांसद सुनील कुमार सिंह ,अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतू सिंह, अंचलाधिकारी छुटेश्वर कुमार दास, एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी, पुलिस निरीक्षक केपी चौधरी, थाना प्रभारी विवेक कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान विभिन्न क्लबो एवं अखाड़ों के द्वारा एक से बढ़ाकर एक मनमोहक झांकी निकाली गई। अखाड़ों के द्वारा जुलूस में खेलों का प्रदर्शन भी किया गया। भारी बारिश के बावजूद भी सड़कों पर राम भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। पुरानाअखाड़ा बाजारटाड के द्वारा निकाली गई झांकी आकर्षण का केंद्र रही। रामजी की निकली सवारी उनकी लीला है न्यारी सहित अन्य भक्ति गानों के धुन पर राम भक्त थिरकते रहे। वहीं दूसरी ओर सिमरिया के जुलूस व झांकी के दौरान प्रशासनिक पदाधिकारी भी शनिवार सुबह तक मौजूद थे। इस प्रकार शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी की झांकी संपन्न हुई।