पेड़ से टकराई कार, एक की मौत, छह घायल

0
557

पेड़ से टकराई कार, एक की मौत, छह घायल

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के सलीमपुर मोड़ के समीप बीते देर रात अनियंत्रित हो कार एक कार महुआ के पेंड में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमे कार में सवार एक की मौत हो गई जबकि अन्य 6 लोग घायल हो गए। घटना में दो की स्थित गंभीर बताया जा रही है। बताया जाता है की गिद्धौर के ठाकुरबाड़ी मुहल्ला के सहदेव महतो के पुत्र मटुक दांगी (62 वर्ष), केदार दांगी (32वर्ष), प्रदीप दांगी की पत्नी कल्पना देवी, प्रकाश दांगी, राकेश कुमार, रामनगर सियारी निवासी सोनू दांगी की पुत्री रिशु कुमारी (12 वर्ष),परिधि कुमारी (2वर्ष) सभी एक ही परिवार के कार से शुक्रवार की देर रात चतरा से गिद्धौर आ रहे थे। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के सलीमपुर मोड़ के समीप कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के बीचो-बीच स्थित महुआ के पेड़ में जा टकराया। जिससे कार पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि मुकुट दांगी की मौत इलाज के लिए गिद्धौर ले जाने के क्रम में हो गई। ग्रामीणों की तत्प्रता से सभी घ्ययलों को इलाज के लिए जीवनधारा हॉस्पिटल गिद्धौर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से चार घायलों को हजारीबाग रेफर कर दिया। सभी लोग सदर थाना क्षेत्र पचमहला गांव से एक पार्टी कार्यक्रम से वापस घर गिद्धौर आ रहे थे। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर कार को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सादर अस्पताल भेज दिया।