बाल विवाह पर आधारित झांकी को दर्शकों ने सराहा, देखने उमड़ी भीड़

0
481

बाल विवाह पर आधारित झांकी को दर्शकों ने सराहा, देखने उमड़ी भीड़

गिद्धौर(चतरा)। चौत विजयादशमी पर गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में कई आकर्षक झांकिया निकाली गई। भाष्कर स्वालंबन क्लब ऊपर टोला द्वारा प्रस्तुत बाल विवाह शिर्षक पर आधारित झांकी ने दर्शकों झकझोर कर रख दिया। 12 वर्षीय बाल कलाकार साक्षी के किरदार ने जमकर तालियां बटोरी। कलाकारों ने बाल विवाह के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को समझाया। साथ ही बाल विवाह के चलते होनहार बच्चों का भविष्य कैसे बिगड़ जाता है, झांकी में इस दृश्य को देख दर्शक मार्मिक हो गये। झांकी का निर्देशन शिक्षक अनिल कुमार ने किया। इसमें झांकी समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष आशुरंजन कुमार, कमलेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई। दुसरी ओर मौसम ने दर्शकों को मायूस किया। रामनवमी मेला मैदान में पूरे प्रखंड से हज़ारों लोग झाकियां देखने जुटे, लेकिन देर शाम मौसम में अचानक आये बदलाव ने लोगों को मायूस कर दिया।