उपायुक्त के अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक, दिए गए कई अवश्यक दिशा निर्देश

0
294

उपायुक्त के अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक, दिए गए कई अवश्यक दिशा निर्देश

चतरा। शनिवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक हुई। जिसमें आम्रपाली चंद्रगुप्त परियोजना अंतर्गत कार्य हेतु और बीएसएनएल 4जी सैचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत 4जी मोबाइल सर्विस के अधिष्ठापन हेतु जिला वनाधिकार समिति के द्वारा वन एवं जंगल-झाड़ी भूमि का अनापत्ति प्रमाण-पत्र निर्गत करने के पर चर्चा की गई। बताया गया कि आम्रपाली चंद्रगुप्त परियोजना अंतर्गत कोल खनन का कार्य टंडवा अंचल के ग्राम उड़सू में किया जाना है तथा बीएसएनएल 4जी सैचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत 4जी मोबाइल सर्विस के अधिष्ठापन का कार्य चतरा अंचल के 8 ग्रामों में और कुन्दा अंचल के 10 ग्रामों में किया जाना है। उपायुक्त ने प्राप्त सभी प्रस्तावों की गहन समीक्षा के उपरांत समिति के द्वारा उक्त भूमि का अनापत्ति प्रमाण-पत्र पारित करने के निर्णय पर सहमति जताते हुए कार्य आगे बढ़ाने को लेकर दिशा निर्देश दिया। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीना, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का समेत अन्य सभी सबंधित उपस्थित थे।