आजादी के बाद पहली बार अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र टिकदा पहुंचे डीसी रमेश घोलप, किया लाखों की योजनाओं का शुभारंभ एवं शिलान्यास, कहा योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाले बिचौलियों को नहीं किया जाएगा माफ, होगी कठोर कार्रवाई

0
464

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में 30 अगस्त से आम जनों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन रोस्टर अनुसार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर उपायुक्त रमेश घोलप, एसपी विकास कुमार पांडेय, सीआरपीएफ कमांडेट समेत ज़िले के सभी वरीय पदाधिकारी आज़ादी के बाद पहली बार लावालौंग प्रखंड के सुदूरवर्ती नक्सलप्रभावित टिकदा गांव में आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में पहुंचे। उपायुक्त श्री घोलप ने शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। तत्पश्चात उन्होंने विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर शिविर में आए लाभुकों से जनसंवाद कर योजनाओं के बारे में विस्तृत जा जानकारी दी। मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ हर पात्रता रखने वाले लोगों को मिले यह सुनिश्चित करें। आगे उन्होंने योजनाओं का स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया। जिसमें 50 लाभुकों के बीच पेंशन योजना, 60 लाभुकों के बीच में मंईयां सम्मान योजना, पचास-पचास हजार के पांच किसान क्रेडिट कार्ड, 50 आबुआ आवास शामिल थे। वहीं अबुआ आवास के लाभुकों को तृतीय किस्त की राशि भी दी गई। इसके अलावे उन्होंने छात्राओं के बीच 23 साइकिल वितरण व अन्य लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। साथ ही कब्रिस्तान घेराबंदी योजनाओं मजडीहा का शिलान्यास किया गया। मनरेगा अंतर्गत मेड़ बंदी, आम बनवानी, पशु शेड की कुल 52 लाख 40 हजार 4 सौ 36 रुपया की योजनाओं व 15 वें वित्त के तहत 6 लाख 85 हजार 4 सौ रुपया के योजनाओं का शुभारंभ तथा 19 लाख 68 हजार 7 सौ रुपया के योजनाओं का उद्घाटन किया गया। उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि सरकार द्वारा शत प्रतिशत लाभुकों को लाभान्वित करने के लिए राज्य भर में आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिले में आयोजित शिविरों में जिला के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रह कर कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। जिन लाभुकों के द्वारा आवेदन किया जा रहा है नियमसंगत उन्हे लाभान्वित करने का कार्य किया जाएगा। अबुआ आवास को लेकर कहा अगर किन्ही के द्वारा पैसे की मांग की जाती है तो अविलंब इसकी जानकारी दें। योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। शिविर में डीसी व एसपी के साथ सीआरपीएफ कामांडेंट 190 बटालीयन मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, एसडीओ सिमरिया सन्नी राज, बीडीओ, अंचलाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।