अनियंत्रित कर ट्रेंच में पलटी, दो गंभीर

0
962

अनियंत्रित कर ट्रेंच में पलटी, दो गंभीर

गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर थाना क्षेत्र के जपुआ गांव स्थित मोड़ में एक ब्रेजा कार जेएच-01डीआर-9715 अनियंत्रित हो शनिवार को ट्रेंच के गढ़े में दौड़ गयी। जिससे कार में बैठे चार में दो गंभीर रुप से घायल हो गए। जबकि दो बच्चे को हल्की चोट लगी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर भेजा। कार में प्रतापुर पेट्रॉल पम्प के अमित कुमार व उनकी पत्नी व दो पुत्री थी। चालक अमित ने बताया कि हजारीबाग ससुराल से वापस घर प्रतापपुर जा रहे थे। इसीबीच जपुआ मोड़ समीप आंख लग गयी व कार अनियंत्रित हो सड़क किनारे ट्रेंच में दौड़ गयी।