न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। केन्द्र प्रायोजित पोषण अभियान के तहत् इस वर्ष भी 01 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष पोषण माह के थीम अनिमिया, वृद्धि निगरानी, उपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी एवं बेहतर शासन के लिए तकनीक का वृहत उपयोग है। इसी क्रम में बुधवार को उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार समग्र पोषण और पोषण भी पढ़ाई भी थीम पर साईकल रैली का अयोजन किया गया। साईकल रैली आयोजन के पूर्व पोषण अभियान अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान के पश्चात साईकल रैली को अपर समाहर्त्ता अरविंद कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उक्त साईकल रैली समाहरणालय परिसर से केशरी चौक होते हुए चतरा सदर प्रखंड परिसर तक निकली गई। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक, प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी मन्नू कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, ग्रामीण एवं विभिन्न विद्यालय के छात्र/छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।