न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन बुधवार को मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत पेटादेरी पंचायत सचिवालय में किया गया। जिसका शुभारंभ डीएलएओ वैभव कुमार सिंह, बीडीओ मनीष कुमार, पंचायत समिति सदस्य पूजा कुमारी, उप मुखिया खुशबु कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में पंचायत क्षेत्र से काफी संख्या में जरूरत मंद महिला व पुरुष शामिल हुए। डीएलएओ ने विभागवार लगाए गए स्टॉल का निरिक्षण कर संबंधित विभागों के कर्मियों को शिविर में आने वाले आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश दिया। ताकि अधिक से अधिक आवेदनों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया जा सके। शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों में 1228 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें से लगभग 556 आवेदनों को ऑन द स्पॉट निष्पादित किया गया। वहीं मौके पर सार्वजन पेंशन योजना के 68, साइकिल वितरण 24, जॉब कार्ड 10, धोती साड़ी 60 लाभुकों के बीच वितरण डीएलएओ ने किया। वहीं डीएलएओ ने पंचायत वार आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ उठाने की अपील लोगों से की। ताकि शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ अंतिम व्यक्ति को मिल सके।