Tuesday, October 22, 2024

पत्रकार के पिता और चाचा के साथ डायन भूत को लेकर असमाजिक तत्वों ने की मारपीट, प्रेस क्लब के अध्यक्ष व सचिव पहुंचे के संज्ञान के बाद एसडीपीओ एवं थाना प्रभारी पहुंचे पीड़ित पत्रकार के घर, घटना से हुए अवगत

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा।
पुलिस-प्रशासन के लाख कोशिशें के बावजूद अंधविश्वास ग्रामीण क्षेत्रों में थमने का नाम नहीं ले रहा है। डायन भूत जैसे कुप्रथा को हटाने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम भी आयोजन की जा रही है। इसके बाद भी अंधविश्वास में लोग डायन भूत बताते हुए अपने रिश्ते भूल जा रहे हैं और मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं। इसी तरह का एक ताजा मामला लावालौंग थाना के बरहेद गांव से सामने आया है। जहां पर एक दैनीक अखबार के पत्रकार रजनाथ गंझू के पिता धनेशर गंझू और चाचा मनेशर गंझू को भूत लगाने के आरोप में गांव का ही कुछ लोग मिलकर पिटाई कर दी है। इस बात की जानकारी देते हुए पत्रकार के पिता ने बताया कि हमे व बड़े भाई को डायन बिसाही बताते हुए कैलाश गंझू, छठू गंझू, तुलसी गझू, मिथलेश गंझू, रंजीत गंझू, झरनी देवी, बालेश्री देवी, इंद्रावे गंझू, मोहन गंझू, उमेश गंझू ने उग्र हो कर लाठी डंडे से पीटाई कर दिया। मारपीट करते देखकर बचाने गए गांव के मुरारी गंझू, गोपाल गंझू की भी पिटाई कर दिया। दोनों घयालों का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर चतरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील कश्यप व सचिव मोकिम अंसारी संज्ञान लेते हुए लावालौंग पहुंचकर कर एसडीपीओ अजय केशरी व थाना प्रभारी रुपेश कुमार के साथ पीडित के गांव पहुंचकर घटना जानकारी ली। थाना प्रभारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना में संलिप्त आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं चतरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने प्रशासन से आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की है।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page