झारखण्ड/गुमला -श्री दुर्गा पूजा समिति चांदनी चौक घाघरा की बैठक मंगलवार की देर शाम अमित नाग की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में धूमधाम से पूजा करने को लेकर चर्चा किया गया। इस दौरान कोषाध्यक्ष के द्वारा पुरानी आय व्यय प्रस्तुत की गई। सर्व सहमति से पुरानी कमेटी को ही यथावत रखा गया जिसमें अध्यक्ष अमित कुमार नाग, सचिव संजय कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष भूपेंद्र नाथ राम, अरुण कुमार पांडे, पंकज कास्यकार, नीरज कुमार सिंह, असित कुमार सिंह, सह सचिव सुरेश चौरसिया, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार महापात्र, सह कोषाध्यक्ष ऋषि महापात्र, राकेश चौरसिया, पूजा प्रभारी अजय प्रताप जायसवाल, मनोज कुमार सिंह, रामजतन साहू, अमित ठाकुर सहित पूजा से संबंधित कई दायित्व के निर्वाहन के लिए सदस्य बनाया गया। इस दौरान धूमधाम से पूजा करने को लेकर चर्चा किया गया। साथ ही दशमी की रात रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किए जाने की बात कही गई। इस मौके पर मुख्य रूप से विपिन बिहारी सिंह, सदायत प्रताप जायसवाल, मुरली मनोहर सिंह, सुशील गुप्ता, कुमार अनिल, नीरज जायसवाल, रूपेश साहू, आशीष गुप्ता, नीरज सिंह, सुरेश चौरसिया, अरविंद जायसवाल, विजय साहू, संतोष मणि मिश्रा, संजय वर्मा, शिवम सिंह, रोहित सिंह, हर्ष राज गुप्ता, लव साहू, सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।