जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन, 15 दिनों के अन्दर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वरीय पदाधिकारी लेंगे संज्ञान

0
280

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा/गिद्धौर(चतरा)। सोमवार को पत्थलगड़ा प्रखंड के नावाडीह पंचायत भवन में डीजीपी व एसपी के दिशा निर्देश पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पत्थलगड़ा प्रखंड और गिद्धौर प्रखंड के जन समस्याओं को समाधान को लेकर आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सह आईएएस सन्नी राज, एसडीपीओ अजय कुमार केसरी, अंचलाधिकारी उदल राम, जिप सदस्य राम सेवक दांगी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान एसडीओ ने उपस्थित ग्रामीणों को ई एफआईआर ऑनलाइन करने की जानकारी दी। गिद्धौर व पत्थलगड़ा में अफीम की खेती छोड़ मुख्य कृषि की खेती करने की अपील करते हुए महिला अपराध, बलात्कार, छेड़खानी के प्राथमिकी दर्ज व मुआवजा दिए जाने की जानकारी दिया। वहीं समस्याओं का समाधान प्रखंड स्तर से 15 दिनों के अंदर नही हुआ तो वरीय अधिकारी द्वारा समाधान करने की बात कही। वहीं रामचंद्र दांगी ने हाईवा परिचालन व शिकरी मोड़ समीप बाजार में शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। गिद्धौर मुख्य चौक में सोमवार के दिन लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार के दिन हाईवा परिचालन पर रोक लगाने की मांग की गई। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों ने अबुआ आवास के लिए बालू की हो रही समस्या को लेकर बाते रखें। वहीं सिमरिया एसडीओ ने बताया कि सरकार द्वारा बालू को लेकर एनजीटी लगाई गई है और इस दौरान कोई भी बालू का परिवहन करते हुए पकड़े जाएंगे तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पत्थलगड़ा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी, गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, मुखिया राधिका देवी, पूर्व मुखिया मेघन दांगी, संजय दास, पीएलभी शारदा भारती, शम्भू राणा, संजय दांगी समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।