
न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया(चतरा)। चतरा प्रेस क्लब के बैनर तले सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित किसान भवन में रविवार को सड़क सुरक्षा पर पत्रकारों संग एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सिमरिया अनुमंडल के तमाम पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और चतरा प्रेस क्लब के पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी आईएएस सन्नी राज, विशिष्ट अतिथि सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केशरी, सिमरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी विनय कुमार, सिमरिया थाना प्रभारी मानव मयंक, जिप सदस्य देवनन्दन साहू एवं रोहणी देवी, प्रमुख रोहन साहू, मुखिया संघ अध्यक्ष विनोद महतो और प्रेस क्लब चतरा के अध्यक्ष सुनील कश्यप आदि ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि को शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया, जिसके बाद बारी- बारी से सभी अतिथियों का स्वागत शॉल के साथ प्रेस क्लब चतरा का लोगों लगा छाता, पेन व डायरी देकर किया गया। वहीं कार्यशाला अतिथियों ने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को गाड़ी नहीं देने, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने के साथ कोल वाहनों के के परिचालन पर भी अपने विचार रखे।

आईएएस सन्नी राज ने चर्चा को विस्तृत करते हुए कहा कि हेलमेट का कम दूरी में इस्तेमाल ना करना साथ ही सड़क सुरक्षा पर स्थापित कानून की जानकारी ना होना एक बड़ी समस्या है। जिसे हम सबको मिलकर दूर करना है। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और लीगल बिंदु पर कार्य करना हमारी जिम्मेवारी है। किंतु स्वयं को बदलना आपकी भी जवाबदेही है। जिसके लिए हमसबको मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि सड़क पर चलने वाले, चलाने वाले और देखने वाले जिस दिन जागरूक हो जाएंगे, सड़क सुरक्षा में भारी वृद्धि देखने को मिलेगी। ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करना उन्हें रेखांकित करना, समय-समय पर हेलमेट चेकिंग, अंडर एज ड्राइवर का चालान एवं ड्रिंक एन्ड ड्राइव पर हम काम करते रहते हैं। किंतु यह रोजमर्रा की दिनचर्या नही, इसलिए सड़क सुरक्षा पर हम नियंत्रण तभी पा सकेंगे जब हर व्यक्ति अपनी जवाबदेही सड़क पर चलने के वक्त तय कर दे। इसमें पत्रकारों की भी भूमिका अहम है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में चतरा प्रेस क्लब के सचिव मोकिम अंसारी, दीपक कुमार, अशोक कुमार, सुबोध शर्मा, महेंद्र कुमार यादव व राहुल कुमार ने अहम भूमिका निभाई। जबकि मंच का संचालन प्रशांत जयवर्धन और सिकंदर कुमार ने किया। कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार शंभू साहू, मामून रशीद, हिमांशु सिंह, कोषाध्यक्ष घनश्यम कुमार उर्फ बंटी, कार्यकारिणी सदस्य अजीत पांडेय, रंधीर सिंह, श्रीकांत राणा, अमित कुमार सिंह, मालीक बाबु सहित जिले के समस्त प्रखंडों के पत्रकार साथी शामिल थे।