टांगी से काटकर युवक की हत्या, चार गंभीर, पुलिस पांच संदिग्धों से कर रही पूछताछ, हत्या में प्रयुक्त टांगी बरामद..

0
733

टांगी से काटकर युवक की हत्या, चार गंभीर, पुलिस पांच संदिग्धों से कर रही पूछताछ, हत्या में प्रयुक्त टांगी बरामद..

चतराः चतरा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकतमा पंचायत के अकौना गांव में पुराने जमीनी विवाद में ग्रामीण प्रदीप यादव की टांगी से काटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में गुरुवार को आया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक के परिजनों के फर्द बयान पर घटना में संलिप्त पांच लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर लिया है। परिजनों के अनुसार गांव के ही सुरेश यादव व रामस्वरूप यादव सहित अन्य के साथ मृतक का पुराना जमीनी विवाद चल रहा था। इसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच तू-तू, मैं-मै हुई और देखते-देखते मामला इतना बढ़ गया कि सुरेश व उसके सहयोगियों ने टांगी से प्रदीप के गर्दन पर हमला कर दिया। जिससे प्रदीप की घटनास्थल पर ही तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। इधर घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और रामनवमी का जश्न मातम में बदल गया।