देश में 2021 तक 472 कैदियों को सुनाई गई मौत की सजाः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
दिल्लीः बुधवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि 31 दिसंबर 2021 तक देश की विभिन्न जेलों में बंद 472 कैदियों को मौत की सजा सुनाई गई है। श्री मिश्रा ने आगे कहा कि 290 अन्य कैदियों की मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया गया है। मौत की सजा पाने वाले दोषियों की सर्वाधीक संख्या 67 उत्तर प्रदेश में दर्ज र्है, उसके बाद बिहार 46, महाराष्ट्र 44, मध्य प्रदेश 39, पश्चिम बंगाल 37, झारखंड 31 और कर्नाटक में 27 है। श्री मिश्रा ने एक लिखित प्रश्न के उत्तर में कहा कि जिन 290 कैदियों की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदला गया है, जिनमें 46 मध्य प्रदेश की जेलों में, 35 महाराष्ट्र की जेलों में, 32 उत्तर प्रदेश की, 30 बिहार की, 19 कर्नाटक व 19 पश्चिम बंगाल की तथा 18 गुजरात की जेलों में हैं।