रिश्वत मामले में कर्नाटक के बीजेपी विधायक भेजे गए 5 दिन की हिरासत में
बेंगलुरु। कर्नाटक के बीजेपी विधायक (एमएलए) मदल विरुपक्षप्पा को बेंगलुरु की एक अदालत ने रिश्वत मामले में पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत के न्यायधीश बी जयंत कुमार ने उक्त फैसला सुनाया है। न्यायधीश ने विरुपक्षप्पा को रिश्वत मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए एक अप्रैल तक लोकायुक्त पुलिस की हिरासत में भेजने का आदेश जारी किया। भाजपा विधायक को तुमुकुरु के क्यातासान्द्रा टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया था। कर्नाटक हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन याचिका खारिज होने के बाद विधायक के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है। बीते दिनों भाजपा विधायक के बेटे प्रशांत मदल को 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया था। मदल विरुपक्षप्पा कर्नाटक सोप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) अध्यक्ष थे। मदल विरुपक्षप्पा के कार्यालय से ही बेटे प्रशांत को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि इसके तार भाजपा विधायक से जुड़े हैं और साबुन और अन्य डिटर्जेंट बनाने के लिए आवश्यक कच्चे माल के सौदे के लिए एक ठेकेदार द्वारा यह रिश्वत दी गई थी। मामले में मदल विरुपक्षप्पा और बेटे प्रशांत मदल आरोपित हैं। इसके बाद भाजपा विधायक के कार्यालय से लोकायुक्त की टीम ने 1.7 करोड़ और घर से करीब छह करोड़ रुपए बरामद किए थे।