पागल कुत्ते का आतंक, आधा दर्जन लोगों को किया घायल

0
294

पागल कुत्ते का आतंक, आधा दर्जन लोगों को किया घायल

गिद्धौर(चतरा)। बुधवार को पागल कुत्ते ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के दुवारी गांव में 6 लोगों को काटकर घायल कर दिया। घायलों में दुवारी गांव के रामविलास राणा, सोनू कुमार यादव, प्रिया कुमारी, रिशु कुमार यादव, मोहमद अताउल्लाह अंसारी शामिल हैं। जबकि एक इटखोरी थाना क्षेत्र के जबेर गांव के शेखर कुमार भुइंयां है। मुखिया जगदीश यादव के तत्प्रता से 108 एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र कटकमसांडी अस्पतला ले जाया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। बताया गया कि पागल कुते के आतंक से दुवारी गांव के लोग काफी परेशान है।