ड्रोन कैमरा से रामनवमी जुलूस पर रखी जाएगी नजर
गिद्धौर (चतरा)। रामनवमी महापर्व को देखते हुए गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न गांव में जुलूस के रूठ चाट का जायजा पदाधिकारियों द्वारा लिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह, अंचल अधिकारी जय शंकर पाठक व थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल ने संयुक्त रुप से गिद्धौर, बरटा, गांगपुर, दुवारी आदि गांव के रुट का जायजा लिया। पदाधिकारियों ने बताया कि ड्रोन कैमरे से प्रखंड क्षेत्र में विधि व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जा रही है। श्री रामनवमी जुलूस जुलूस की निगरानी ड्रोन से करने की बात कही गई। बीडीओ ने रामनवमी महापर्व को शांतिपूर्ण मनाने की अपील ग्रामीणों से की। जबकि किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सूचना प्रशासन को देने की बात कही गई। साथ ही ग्रामीणों से किसी भी अफवाह से बचने की भी अपील की गई।