न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ पर बीते देर रात भारतीय स्टेट बैंक के तपेज शाखा के एटीएम को तोड़कर अपराधियों ने करीब चार लाख रुपये की चोरी कर ली। साथ हीं चोरी के बाद अपराधियों एटीएम रूम में आग लगा दी। घटना की जानकारी शुक्रवार को सुबह में तब हुई, जब एक व्यक्ति एटीएम से कैश निकालने के लिए पहुंचे। इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बैंक कर्मियों को घटना की जानकारी दी, उसके बाद बैंक कर्मी मौके पर पहुंचे और चोरी गए कैश का मिलान किया। आग से एटीएम जल गया और कमरे में धुआं और कालिख का निशान जम गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ संदीप सुमन पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना करने के साथ तपेज एसबीआई शाखा में लगे एटीएम के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की। कहा पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। इससे पूर्व भी अपराधी यहां लगे एटीएम को उखाड़ कर ले गए थे और दो दिनों के बाद झाड़ियां से एटीएम को बरामद किया गया था।