*देवाकी के समीप सिपाही की तैयारी को लेकर दौड़ अभ्यास कर रही युवती को बॉक्साइट ट्रक ने किया घायल,ग्रामीणों ने किया सड़क जाम पुलिस ने सड़क जाम समाप्त कराया*

0
135

झारखण्ड/गुमला -घाघरा प्रखंड के देवाकी के समीप गुरुवार को दिन के 5:30 बजे सिपाही की तैयारी के लिए दौड़ रही युवती पूर्णिमा कुमारी को बॉक्साइट ट्रक में धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई । वही ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु युवती को गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं गुस्साए ग्रामीणों और परिजन ने देवाकी के समीप सड़क जाम कर दिया।जिससे बॉक्साइट व अन्य वाहन खड़ी रही। पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंच लोगों को समझाया। लेकिन परिजन ट्रक मालिक को बुलाने पर अड़े रहे। इसके बाद लगभग 9:00 बजे ट्रक मालिक घटनास्थल पहुंचा। जहां घायल के इलाज की मदद की बात परिजनों द्वारा कही गई।वही पुलिस के दुबारा समझाने के बाद जाम हटा लिया गया। परिजनों ने बताया कि उत्पाद विभाग में सिपाही का वैकेंसी निकला है। जिसे लेकर प्रत्येक दिन पूर्णिमा द्वारा अभ्यास दौड़ का किया जा रहा था।जहां आज प्रातः भी वह दौड़ रही थी।जहां बॉक्साइट ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गई। लगातार बॉक्साइट ट्रक तेज गति से अपने वाहनों को चलाते हैं। जिस पर अंकुश लगाने की जरूरत है।