
न्यूज स्केल डेस्क
रांची/साहिबगंज। जिले के बरहरवा मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे स्टेशन से मजदूरी कराने दिल्ली ले जाए जा रहे चार नाबालिग को आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मुक्त कराने का काम किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में स्टेशन परिसर में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में प्लेटफॉर्म एक पर कुछ नाबालिगों को इधर-उधर घूमते देखा गया। पूछताछ के क्रम में पता चला कि मजदूरी कराने के लिए उन्हें बरहेट थाना क्षेत्र के चिहारपहाड़ निवासी बर्णवास पहाड़िया पिता धर्मा पहाड़िया व बसु पहाड़िया पिता जबरा पहाड़िया फरक्का एक्सप्रेस से दिल्ली ले जा रहे हैं। इसके बाद सभी को आरपीएफ ने अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए राजकीय रेल थाना (जीआरपी) में शिकायत की। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी नाबालिग को बाल श्रम के लिए ले जाया जा रहा था, जो कानूनन अपराध है। सभी नाबालिग बरहेट क्षेत्र के ही आदिम जनजाति एवं आदिवासी समुदाय से हैं। जीआरपी थाना प्रभारी विमल रंजन तिग्गा ने बताया कि शिकायत पर कांड संख्या 49/24 दर्ज कर चारों नाबालिग को अग्रेतर कार्रवाई हेतू जिले के बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है। वहीं इस मामले में दोनों आरोपित को स्टेशन परिसर से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में एएसआइ विश्वनाथ टुडू, हेड कांस्टेबल नील कमल बरूई, कांस्टेबल अनिल कुमार साह, सीआइबी इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार सिंह, एसआइ पार्थ मिश्र, हेड कांस्टेबल नुपूर वर्ण मिदिया तथा एएसआइ बुद्धेश्वर उरांव शामिल थे।