न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। झालसा रांची के निर्देशानुसार व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चतरा के मार्गदर्शन में बुधवार को मयूरहंड प्रखंड के नवादा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें (अकेले नहीं हैं आप) शीर्षक के तहत वरिष्ठ जनों को मिलने वाली विधिक सेवाओं तथा उनके प्रति कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ उन्हें अकेला महसूस नहीं करने व उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चतरा है बतलाया गया। साथ ही 15100 टॉल फ्री नंबर पर विधिक सलाह हेतु प्रेरित किया गया। शिविर का आयोजन पीएलवी दयानन्द कुमार शर्मा एवं मोजहिर हुसैन के नेतृत्व मे किया गया। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।