*एससी एसटी आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में भीम सेना गुमला में अहले सुबह से ही चौक-चौराहों पर प्रदर्शन कर बंद को सफल बनाने में लगे- झामुमो ने भी बंद का समर्थन करते हुए सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया* * सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सड़क पर उतरे एससी एसटी समुदाय कहा आरक्षण में वर्गीकरण नहीं चलेगा आवश्यक सेवा छोड़ लोगों से बंद का समर्थन मांगा गया – दूकानों पर लटका ताला,बस स्टैंड पर सन्नाटा आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त* * अहले सुबह निकली यात्री बसें गुमला रांची एन एच आई मार्ग पर कोई सिसई में तो कोई कहीं पर जाम में फंसे यात्रियों को परेशानी*

0
122

झारखण्ड/गुमला – एससी एसटी आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला के विरोध में एससी एसटी एवं भीम सेना ने गुमला में सड़क पर उतरे एवं भारत बंद को सफल बनाने के लिए अहले सुबह वक्त से ही शहीद चौक पटेल चौक आदि चौक-चौराहों पर प्रदर्शन कर सड़क जाम कर अपना विरोध जताया इसके साथ ही बंद से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा हुआ था हालांकि टेंपो से आसपास के लोगों को आते-जाते हुए देखा गया वहीं भारत बंद को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया एससी एसटी आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर इस फैसले के विरोध में बुलाया गया बंद शांतिपूर्ण ढंग से कराया गया और स्वत ही लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर आराम फरमा रहे थे व्यापारी वर्ग बंद को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस टीम द्वारा पेट्रोलिंग पार्टी एवं चौक चौराहों पर पुलिस ड्यूटी पर तैनात किए गए थे और किसी भी प्रकार की उपद्रवियों से निपटने की तैयारी कर ली गई थी। यहां बताते चलें कि भारत बंद को सफल बनाने के लिए झामुमो ने भी समर्थन करते हुए सभी जिलों में पार्टी के कार्यकताओं एवं जिलाध्यक्ष को पत्राचार किया गया था और एससी-एसटी आरक्षण में छेड़छाड़ एवं वर्गीकरण में भारत बंद में सड़क पर उतरे लोगों को साथ देने का आह्वान झारखण्ड प्रदेश झामुमो ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए साथ देने के लिए साथ खड़े थे