न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित स्व. उमाकांत पाठक फुटबॉल मैदान में आयोजित शाहिद जय मंगल पांडेय नादिर अली मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शनिवार को शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन अंचल अधिकारी उदल राम, जिप सदस्य रामसेवक दांगी, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनामिका देवी, प्रमुख मनीषा कुमारी, थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी, डॉ. अजहर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फुटबॉल में किक मारकर किया। जिसके बाद अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हे शुभकामनाएं दी। उद्घाटन मैच न्यू आजाद क्लब चतरा बनाम डाटो एकादश हजारीबाग के बीच खेला गया। मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। शहीद जयमंगल पाण्डे शहीद नादीर अली मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट अध्यक्ष मौलाना महफूज रहमान ने बताया कि लगातार 4 वर्षों से फुटबॉल टूर्नामेंट किया जा रहा है और लगातार हर वर्ष खेलाया जायेगा। रहमान ने बताया कि खेल का अंतिम परिणाम में प्रथम पुरुस्कार 51,000 रुपया, द्वितीय पुरुस्कार 31,000 तृतीय पुरुस्कार 11,000 रुपया एवम शील्ड मेडल दिया जायेगा। साथ ही आज का 25-25 मिनट का रोमांचक फुटबॉल मैच में न्यू आजाद क्लब चतरा बनाम डाटो एकादश हजारीबाग टीम ने बराबरी की। शाम को देखते हुवे प्लेंटी शूटआउट में डांटो हजारीबाग की टीम ने 1-0 से आजाद क्लब चतरा को हराकर जीत हासिल किया।