स्वास्थ्य कर्मी की विदाई उसी स्वास्थ्य केंद्र से हुई, जहां हुवा था पहला पदस्थापन

0
642

न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम बिमला कुमारी को सहकर्मियों ने दी भावपूर्ण विदाई। विदाई कार्यक्रम शुक्रवार देर शाम आयोजित की गई। बताते चलें कि बिमला कुमारी जून 1996 में गिद्धौर स्वास्थ्य केंद्र में योगदान दिया था। उसके बाद गिद्धौर से 2002 में इटखोरी ट्रांसफर किया गया। पुनः2004 में गिद्धौर वापस योगदान दिया। उसके बाद 2008 में फिर से इटखोरी ट्रांसफर किया गया और 2010 में पुनः गिद्धौर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापन हुवा। उसके बाद फिर से गिद्धौर से लावालौंग प्रखंड के कोलकोले स्वास्थ्य केंद्र में ट्रांसफर किया गया। वहीं 2017 में पुनः गिद्धौर में योगदान दिया। इसके बाद 31 जुलाई 2024 तक बिमला कुमारी ने स्वास्थ्य केंद्र में बेहतरीन कार्य करते हुए अपनी भूमिकाबनिभाई। 31 जुलाई 2024 को नौकरी से रिटायर हो गई। जिनका स्वास्थ्य कर्मियों ने 16 अगस्त को भव्य तरीके से सम्मान कर विदाई किया। जहां बिमला कुमारी को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पैर रांगकर, सॉल एवं गुलदस्ता के साथ अंग वस्त्र देकर विदाई दी गई। बिमला देवी मूल रूप से बिहार राज्य के नालंदा जिला अंतर्गत नूर सराय थाना के गोडिहा गांव की स्थानीय निवासी हैं। मौके पर गिद्धौर स्वास्थ्य केंद्र के सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं स्वास्थ्य सहिया आदि उपस्थित थी।