
न्यूज स्केल संवाददाता
देवघर। देवघर जिले के सोनाराठाडी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंडिया गांव बासुदेव यादव और हरिकीशोर यादव के परिवार के तीन बच्चे की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। घटना को लेकर मृतक बच्चे के पिता हरीकिशोर यादव ने बताया कि पिछले दिनों उसके गोतिया विनोद, रितलाला मनोज नवल और शंभू ने धमकी दी थी कि उसके परिवार के सभी सदस्य को खत्म कर देगा। लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया पर सूचना पुलिस को अपने भाई के माध्यम से जरूर दी। लेकिन सूचना देने के तुरंत बाद ही सभी आरोपियों ने बच्चों को गायब कर दिया। गुरुवार को देर शाम तक बच्चों को ढूंढने के बाद जब उसका पता नहीं चला तो शिकायत थाने में कराए। लगभग कई घंटे की खोजने के बाद बच्चे का शव गांव के ही एक पोखर में मिला। तीनों बच्चों के डेड बॉडी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की और लापरवाह पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। परिजनों ने बताया कि वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था। जिस वजह से विनोद रीतलाल शंभू मनोज और नवल ने कई बार पीड़ित परिवार को धमकी भी दी थी। धमकी देने के बाद सभी ने मिलकर उसके बच्चे को गुरुवार को नदी में डुबोकर मार दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी ऋतिक श्रीवास्तव और विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। घंटो मस्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों का जो आरोप है उस पर कार्रवाई की जाएगी और जिस भी पुलिसकर्मी ने लापरवाही बरती है उन पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।