Monday, September 9, 2024

वज्रपात का कहर, तीन खिलाड़ियों की मौत, 5 गंभीर

विधायक, पूर्व मंत्री व मुखिया ने की संवेदना व्यक्त, शोकाकुल परिवार को हर संभव मदद का दिया भरोसा

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमडेगा/कोलेबिरा। सिमड़ेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत टूटिकेल पंचायत में वज्रपात के कहर से तीन खिलाड़ियों की मौत हो गई। वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। इतने संख्या में मौत के कारण से खिलाड़ी के अलावे पंचायत में शोक की लहर व्याप्त होने के साथ पंचायत में मातम छा गया है और महिलाओं की चीख पुकार से पूरा हॉस्पिटल गमगीन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टूटिकेल पंचायत अंतर्गत झपला आरसी प्राथमिक विद्यालय के समीप मैदान में बुधवार को हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जहां सभी खिलाड़ी मैदान में उतरने के लिए जर्सी पहन रहे थे, तभी अचानक लगभग एक से डेढ बजे वज्रपात हुई जिससे उक्त पंचायत के करंज टोली निवासी सेनन डांग पिता तुरकन डांग, टूटिकेल डांड टोली निवासी निर्मल होरो पिता हाबिल होरो व राय बेड़ा पहारतोली निवासी एनोस बुढ पिता सेजन बुढ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टूटिकेल पंचायत के क्लीमेंट बागे, सलीम बागे, पातरस डांग, पतरिष बागे, जायलस बागे गंभीर रूप से घायल हो गए। उपस्थित लोगों द्वारा घायलों को गोबर से ढक कर रखा गया था। तत्पश्चात इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को मिलने पर कोलेबिरा प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किड़ो, अंचल अधिकारी अनूप कच्छप व थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहीं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं घटना की सूचना पर कोलेबिरा विधायक विक्सल कोनगाड़ी, पूर्व मंत्री एनोस एक्का, सुजान मुंडा, मुखिया सुशीला डांग ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page