Chatra: इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय में घोषित किया गया वार्षिक परीक्षा फल

0
199

इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय में वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया

चतरा। मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में संचालीत इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय में मंगलवार को वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। इस दौरान उत्तर पुस्तिका ठचानुसार अभिभावकों को दिखाया गया। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों में लक्ष्मी कुमारी स्कूल टॉपर एवं साहिल कुमार द्वितीय और चंदन कुमार को तृतीय को स्कूल प्रबंधन द्वारा पुरष्कृत भी किया गया। जबकि सबसे अधिक उपस्थिति के लिए प्रिंस कुमार को सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंद कुमार सिंह, शाहनवाज आलम, पूनम सिंह, निर्मला कुमारी, प्रज्ञा पाठक, मनोज लहेरी, नीतू कुमारी और अभिभावक उपिस्थित थे। प्रधानाचार्य ने बताया कि नए सत्र की शुरुआत 3 अप्रैल से शुरू होगी।