न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। पुलिस ने गिद्धौर थाना क्षेत्र से नाबालिग के अपहरण करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी सदर थाना क्षेत्र के डहुरी गांव निवासी गोपाल यादव का पुत्र प्रेम यादव उर्फ प्रेम कुमार है। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी मुंबई से किया है। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि युवक के विरुद्ध गिद्धौर थाने में नाबालिग के अपहरण करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके आलोक में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय के निर्देश पर सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन अभियुक्त प्रेम यादव को मुंबई से गिरफ्तार करने के उपरांत सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया। वहीं नाबालिग को सकुशल बरामद करते हुए न्यायालय में बयान कराने व स्वास्थ्य जांच के उपरांत जिले के बाल कल्याण समिति के समक्ष सुरक्षीत पुर्नवास हेतम प्रस्तुत किया गया। छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, सहायक अवर निरीक्षक रंजय कुमार सिंह, तकनीकी शाखा एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।