टंडवा-पिपरवार मुख्य सड़क में अप्रशिक्षित कोल वाहन चालक मचा रहे हैं आतंक

0
87

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। सोमवार को केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत चट्टी-बारियातू कोल माइंस का उत्पादित कोयला टंडवा-पिपरवार मुख्य सड़क से ढुलाई में लगे उड़ीसा स्टीवडोर्स नामक ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के कोलवाहन से दो बड़ी दुर्घटनाएं हुई। जिससे लोगों में उबाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 1 बजे टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसरिया के समीप एक दोपहिया वाहन को चकमा देते हुवे पास हीं खड़े पेड़ से कोल वाहन टकरा गया। जहां कंपनी के कुछ लाइजनरों ने आनन-फानन में वाहन को हटा लिया। जबकि देर शाम उड़ीसा स्टीवडोर्स कंपनी के कोलवाहन ने हीं पांडे मोड़ में जेएस 13 एच 6237 स्प्लेंडर प्लस पर सवार दुंदुवा निवासी सनोज महतो पिता मोहन महतो व महेश महतो पिता चतुर महतो को बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। आनन फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने समुचित मुआवजे की मांग करते हुवे कोल वाहनों का परिचालन बाधित कर दिया। समाचार लिखे जाने जाम लगा हुआ था। लोगों की मानें तो उक्त कंपनी अधिकारियों व सफेदपोशों को मैनेज कर बड़े पैमाने में अप्रशिक्षित चालकों को भर्ती कर कोयले की ढुलाई करवा रही है। जिससे इन दिनों बहुतायत दुर्घटनाएं हो रही है।