न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। शनिवार को राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर कुंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई। सर्वप्रथम स्वास्थ्य केंद्र में मुखिया मनोज साहु ने दवा खा कर कार्यक्रम की शुरुआत की।उसके पश्चात स्वास्थ्य केंद्र में उस्थित कई लोगों को दवा खिलाई गई। मौके पर उपस्थित आयुष चिकित्सक वीरेन्द्र कुमार ने सभी आम लोगों से 11 से 25 अगस्त तक फाइलेरिया की दवा खाने की अपील की है। मौके पर प्रभारी चिकित्सक डॉ. कुमार संजीव, लैब टेक्नीशियन संजीव कुमार, विनेश कुमार, इंद्रदेव यादव, विजय पासवान, सुनीता टोपनो समेत कई अन्य उपस्थित थे।