न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। पुलिस ने नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर हरेंद्र गंझू के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया गांव स्थित घर पहुंचकर न्यायालय द्वारा जारी इस्तेहार चिपकार कर सरेंडर करने की बात कही। पुलिस के अनुसार हरेंद्र गंझू के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों नक्सली मामले दर्ज हैं और फरार चल रहा है। इश्तेहार पुलिस ढोल बजाते हुए टीएसपीसी एरिया कमांडर के घर पहुंचकर इश्तेहार चिपकाया। इस दौरान पुलिस ने उसके परिजनों से कहा कि उससे एक महीने के अंदर सरेंडर करने को कहें, इससे सरकार की सरेंडर नीति के तहत उसे और उसके परिजनों को लाभ मिलेगा। अन्यथा पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। एसडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि टीएसपीसी नक्सली संगठन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि बीते 7 फरवरी 2024 को अफीम की फसल नष्ट कर लौट रही पुलिस दल पर अचानक गोली बारी की गई थी जिसमें दो जवान का शाहिद हो गए थे। हरेंद्र गंझू ने अपने दस्ते के साथ घटना को अंजाम दिया था। साथ ही प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हिंदिया कला गांव निवासी आदिम जनजाति के दो-पिता पुत्र की गोली मारकर व कुल्हाड़ी के सिर काटकर हत्या कर दी थी। इसके अलावे विकास योजनाओं में निर्माण के दौरान ठेकेदार से लेवी वसूली के लिए आतंक फैलाने को लेकर फलोरी मशीन सहित अन्य निर्माण में लगे उपकरणों में आग लगाई थी।