न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न पंचायत भवन में मंईयां सम्मान योजना को लेकर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को आयोजित शिविर का निरीक्षण बीडीओ राहुल देव क्षेत्र का भ्रमण कर किया। बीडीओ गिद्धौर पंचायत भवन शिविर में आयोजित शिविर में ऑनलाइन के लिए नियुक्त तीन भीएलई ऑपरेटर में संजय कुमार को अनुपस्थित देख नाराजगी व्यक्त की। साथ ही वरीय अधिकारी को भी सूचित किया। साथ ही अन्य आपरेटरों को मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का फार्म ऑनलाइन करने को लेकर दिशा निर्देश दिया। मौके पर कई लाभुक मौजूद थे।