वन अधिकार समिति की हुई बैठक, वन पट्टा के आवेदन का किया गया सत्यापन

0
149

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्य मंदिर के समीप शुक्रवार को वन अधिकार समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता वनाधिकार समिति के अध्यक्ष विजय भारती ने किया। उन्होंने बताया कि वन पट्टा के लिए लगभग 50 दावेदारों ने वन पट्टा के लिए आवेदन किया है। सभी आवेदनों का सत्यापन समिति सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। सत्यापन के बाद सभी आवेदन को आगे की कार्यवाही के लिए अनुमंडल कार्यालय भेजा जाएगा। मौके पर वनाधिकार समिति के जिला समन्वयक खुशयाल दांगी, समिति के सदस्य मुकेश दांगी, पूर्व प्रमुख सुनीता देवी, मीरा देवी, अमिर दांगी, मुसाफिर दांगी, नागेश्वर दांगी, भुनेशर दांगी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।