
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। जिला प्रशासन के निर्देश पर पूरे टंडवा प्रखंड क्षेत्र में फायलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है। जानकारी देते हुवे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुदीप कुमार ने बताया गया कि 10 अगस्त से 25 अगस्त तक व्यापक अभियान चलाया जाएगा। शनिवार को एक साथ पूरे प्रखंड क्षेत्र के कुल 185 बुथों में दवा वितरित किये जायेंगे। जबकि 11 अगस्त से स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलायेंगे। वहीं चिकित्सा प्रभारी द्वारा आमजनों से दी जाने वाली दवा को सेवन करने की अपील की गई है।