राजद नेता सुबोध पासवान ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री से की मुलाकात, क्षेत्र की जन समस्याओं से कराया अवगत

0
348

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। राजद नेता सुबोध पासवान ने झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से शिष्टाचार मुलाकात की। उपरोक्त जानकारी देते हुए राजद नेता श्री पासवान मंत्री से मुलाकात के क्रम में चतरा विधानसभा क्षेत्र की सड़क, बिजली, पानी और स्कूलों की समस्याओं से अवगत कराया और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने में सहयोग करने की अपील की। जिससे गरीबों को लाभ मिल सके। मंत्री ने कहा की हमारी सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है। हम हर संभव प्रयास करेंगे कि झारखंड का हर नागरिक खुशहाल और सशक्त बने। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसलिए हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता होनी चाहिए कि लोगों को योजनाओं का लाभ ससमय मिले।