डीआईजी को फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन समिति ने किया आमंत्रीत, शहीद जय मंगल पाण्डेय व नादिर अली टूर्नामेंट खिलाड़ियों दे रही प्लेटफार्म

0
342

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित एतिहासिक स्वर्गीय उमाकांत पाठक लालू खेल मैदान 15 अगस्त से शहीद जय मंगल पाण्डेय-नादिर अली मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट भव्य होगा। जिसके लिए आयोजन समिति लगातार लोगों से मुलाकात कर टूर्नामेंट में आने के लिए आमंत्रीत कर रही है। इसी कड़ी में आयोजन समिति के अध्यक्ष मौलाना महफूज रहमान, उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, सचिव तिलेश्वर राणा, उपसचिव अमित कुमार उर्फ हनी हंक ने हजारीबाग प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सुनील भास्कर से मुलाकात कर टूर्नामेंट में आने का आमंत्रण पत्र दिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि खिलाड़ियों को एक मंच व प्लेट फार्म देने के उद्देश्य से टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में चतरा, हजारीबाग, कोडरमा जिले के अलावे अन्य जिलों की टीम भाग ले रही है। उपाध्यक्ष ने बताया कि 1857 की क्रांति में शहीद जयमंगल पाण्डेय और शहीद नादिर अली दोनों नायक का अतुलनीय योगदान रहा है। लेकिन आज तक इन्हें शहीद का दर्जा नहीं मिला पाया है। आयोजन समिति दोनो शहीद के नाम से फुटबॉल टूर्नामेंट का लगातार आयोजन कर सरकार व शासन को याद दिला रही है।