
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। आसन्न विधानसभा चुनाव 2024 में जोरदार प्रदर्शन करने की तैयारी में विभिन्न राजनीतिक पार्टियां में कवायद तेज हो चुकी है। इसी क्रम में चतरा जिले में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) की बैठक हुई। जिसमें जिला कमिटी का विस्तार किया गया। जानकारी देते हुवे नवगठित जिला कमिटी के प्रवक्ता बिजली महतो ने बताया कि गठन से पूर्व पर्यवेक्षकों द्वारा व्यापक समीक्षा की गई। इसके पश्चात नवगठित कमिटी के सदस्यों ने केंद्रीय नेतृत्व के सिद्धांतों को व्यापक तौर पर जन-जन तक पहुंचाने के प्रदत निर्देशों को अंगिकार करते हुवे अपनी निष्ठा व प्रतिबद्धता जताई। वहीं सर्वसम्मति से चयनित सदस्यों में चार संगठन सचिव दर्शन दांगी, अशोक भारती, हजारी कुमार भोक्ता, रितेश कुमार, कोषाध्यक्ष शशि कुमार, महामंत्री राजू कुमार राम, कृष्णा कुमार वर्मा, मीडिया प्रभारी अजीत कुमार, सोनू कुमार, प्रवक्ता बिजली महतो, सुल्तान सिद्दीकी, अमर कुमार महतो के अतिरिक्त कुल दस सदस्यों राम विनय रविदास, संदीप कुमार भोक्ता, धर्मेंद्र कुमार, चंद्रभूषण प्रसाद, लोकनाथ कुमार, अनिल कुमार चौधरी, आशीष कुमार दांगी, सरयु महतो, वीरेंद्र कुमार दांगी एवं उदय गंझू का मनोनयन किया गया।