Friday, October 25, 2024

भुइयां समाज के प्रखर नेता दिनेश्वर भुइयां को है इस बार भाजपा से उम्मीद, पूर्व में सिमरिया से सम्मानजनक वोट ला चुके हैं, जनता भी देना चाहती है एक मौका

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। सिमरिया विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता व भुइयां समाज के प्रखर नेता दिनेश्वर भुइयां को इस बार भाजपा से काफी उम्मीद है। करीब दो दशक से पत्थलगड़ा प्रखंड के चौथा-अमबाडीह निवासी दिनेश्वर भुइयां लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान चतरा और सिमरिया विधानसभा में काफी जद्दोजेहद कर दोनो विधानसभा में समाज के वोटों को दिलाने में महती भूमिका निभाई थी। ऐसे में पार्टी सूत्रों की माने तो श्री भुइयां अपने संस्कार और सौमयता के वजह से भी सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी की दौड़ में भाजपा कार्यकता की पहली पसंद बने हुए हैं। लगातार भाजपा संगठन द्वारा दिए गए जाबावदेही को पूरी ईमानदारी से निभाते आए हैं। सिमरिया विधानसभा में मयूरहंड, इटखोरी, पथलगड़ा, गिद्धौर, सिमरिया, लावालोंग व टंडवा प्रखंड आता है। सभी प्रखंड के लोगो को मौका मिल चुका है विधायक बनने के लिए, अगर मौका नहीं मिला पाया है तो पत्थलगड़ा प्रखंड के कार्यकर्ता व नेता को। ऐसे में पत्थलगड़ा प्रखंड वासियों को भी अपना विधायक बनाने का एक मौका मिलना चाहिए। प्रखंडवार जिस हिसाब से सभी प्रखंड निवासियों को अपने क्षेत्र के नेता को विधायक बनाने का मौका मिल चुका है तो, पत्थलगड़ा प्रखंडवासियों को मौका नहीं मिलने की कसक चुभती रही है। ऐसे इस बार प्रखंड से उम्मीदवार बनाए जाने की उम्मीद जगी है। ज्ञात हो कि दिनेश्वर भुइयां बीएसपी से वर्ष 2005 और 2014 के विधानसभा में चुनाव मैदान में उतरे थे। सिमरिया में नई पार्टी होने के बावजूद श्री भुइयां को क्षेत्र की जनता ने सम्मानजनक वोट दिया। वहीं पत्थलगड़ा और गिद्धौर प्रखंड के लोगों ने दिल खोलकर दिनेश्वर भुइयां को वोट किया था। क्षेत्र के कई लोगों ने भाजपा संगठन से आग्रह किया है कि अन्य प्रखंडों की तरह एक अवसर पत्थलगड़ा को मिले और दिनेश्वर भुइयां को अवसर मिले। हालांकि पत्थलगड़ा में भाजपा की पकड़ मजबूत होने व प्रखंड के प्रत्याशी होने पर जीत सुनिश्चित है।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page