Friday, October 25, 2024

अवैध बालू भंडारण को लेकर आरकेएस व एनबीसीसी कंपनी पर खनन विभाग ने की कार्रवाई, मुकदमा दर्ज

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। जिला प्रशासन द्वारा अवैध बालू भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना के टाउनशिप निर्माण करा रही रामकृपाल सिंह एवं एनबीसीसी नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किये गये अवैध भंडारित बालू को जब्त कर खनन विभाग ने स्थानीय थाना में कांड 227/2024 दर्ज कराई है। बताया जाता है कि 45 हजार वर्गफुट बालू तथा 6 हजार वर्गफुट पत्थर जब्त किये गये हैं। वहीं 14 जुलाई 22 को खनन विभाग द्वारा प्रदत्त अनुज्ञप्ति में मासिक रिटर्न दाखिल नहीं किये जाने के कारण 26 जुलाई 2024 से अनुज्ञप्ति अस्थाई तौर पर रद्द कर दिया गया है। बहरहाल, खनन विभाग की कार्रवाई से जहां कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं चर्चा ये भी है कि खनन विभाग महज चिन्हित लोगों पर कार्रवाई कर रही है। नित दिन नदियों से बालू उत्खनन व परिवहन को खनन टास्क फोर्स द्वारा नजरंदाज किया जाता है।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page