न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न पंचायत भवनों में शनिवार को मुख्यमंत्री मंईयां समान योजना को लेकर सरकारी दिशा निर्देश पर शिविर का आयोजन बीडीओ राहुल देव के नेतृत्व में किया गया। जिसका विधिवत शुभारम्भ उप प्रमुख प्रितम यदाव, मुखिया सुमीरा कुमारी सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में योग्य लाभुकों का एक रंगीन फोटो, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता नंबर सहित अन्य दस्तावेजों का सत्यापन कर ऑनलाइन किया गया। बीडीओ ने बताया कि शिविर के आयोजन के पहले आंगनबाड़ी सेविका को फार्म उपलब्ध कराया गया था। सेविकाओं को अपने-अपने पोषक क्षेत्र के योग्य लाभुकों को फार्म देने का निर्देश दिया दिया गया है। साथ ही बीडीओ ने विभन्न पंचायत भवनों में आयोजित शिविर में पहुंचकर कार्य का जायजा लिया।