*झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के जिला अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी,घाघरा थाना में दिया लिखित आवेदन*

0
105

झारखण्ड/गुमला -झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के जिला अध्यक्ष सनिया उरांव को जान से मारने की धमकी देने और मजदूरों को भयभीत करने को लेकर शनिवार को दिन के 2 बजे सानिया उरांव सहित कई मजदूर घाघरा थाना पहुंचे। जहां लिखित आवेदन पुलिस को दिया। दिए गए आवेदन में बताया कि हम सभी मजदूर अपने हितों को लेकर हिंडालको माइंस प्रबंधन तथा मजदूरों के बीच आपसी खींचतान चलते रहती है। मजदूर जब अपने हितों और विधि सम्मत अधिकारों को लेकर माइंस प्रबंधन से अपनी बात रखते हैं। तो प्रबंधन मजदूरों की आवाज को दबाने के लिए जेजेएमपी उग्रवादियों का सहारा लेने लगती है। फिलहाल जेजेएमपी के उग्रवादी बिशनपुर थाना क्षेत्र के लखवा, डीहारी, मंजीरा तथा घाघरा थाना क्षेत्र के पोड़ी जंगली इलाकों में कैंप कर यूनियन के जिला अध्यक्ष सानिया उराव को खोज रहे थे। तथा अन्य 6-7 मजदूरों को भी जान से मारने की धमकी दे रहे थे। उग्रवादियों के लिए खाद्यान्न एवं जरूरत की अन्य चीजों की आपूर्ति डॉल्फिन एलायंस कंपनी के द्वारा की जाने का भी आरोप लिखित आवेदन में किया गया है।यह भी कहा गया है की जेजेएमपी उग्रवादियों की क्षेत्र में उपस्थिति के कारण मजदूरों एवं ग्रामीणों के बीच भय का माहौल व्याप्त है। पूर्व में भी मजदूरों को मारपीट कर भयभीत करने का प्रयास होता आ रहा है। वही आवेदन में उक्त मामले की जांच कर जेजेएमपी उग्रवादी तथा डॉल्फिन एलायंस कंपनी एवं हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के विरुद्ध समुचित विधि कार्रवाई करने की मांग किया है।दिए गए आवेदन में जिला अध्यक्ष सानिया उरांव,बंधु महली, चंदर उरांव, धनु महली, राजेंद्र उरांव, रंजीत उरांव, फुलदेव उरांव सहित 3 दर्जन से ऊपर मजदूरों के हस्ताक्षर शामिल हैं।
*थाना प्रभारी ने कहा*
थाना प्रभारी तरुण कुमार ने कहा कि लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी